डायल 100 वाहन के चालकों को एसपी की हिदायत किसी भी व्यक्ति से नहीं करेंगे अभद्र व्यवहार, बैठक लेकर दिया निर्देश

डायल 100 वाहन के चालकों को एसपी की हिदायत
किसी भी व्यक्ति से नहीं करेंगे अभद्र व्यवहार, बैठक लेकर दिया निर्देश

सिंगरौली 25 जून। पुलिस डायल 100 वाहन के चालकों को पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह ने बैठक लेकर कड़े निर्देश दिया है। कहा है कि किसी भी व्यक्ति से 100 वाहन का कर्मचारी अभद्र व्यवहार नहीं करेगा। यदि ऐसी शिकायतें मिली तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। बैठक में एएसपी अनिल सोनकर भी मौजूद थे।
रीवा जिले के एक अद्र्ध नग्र लड़की के साथ दुव्र्यवहार करने का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद 100 वाहन व सैनिक के विरूद्ध की गई कड़ी कार्रवाई व थाना प्रभारी को लाइन अटैच किये जाने के बाद जिले में ऐसी कोई घटना न हो इसके लिए आईजी के निर्देश पर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सभागार मेें एसपी वीरेन्द्र सिंह ने 100 वाहन के पायलेट एवं ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मचारियों की संयुक्त बैठक लिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने डायल 100 में कार्य करने वाले चालक को लोगों एवं फरियादियों के साथ शालीनता का व्यवहार करने के लिए समझाईश देते हुए कहा कि प्रत्येक स्थिति में डायल 100 वाहन में आरक्षक, प्रधान आरक्षक या एएसआई की ड्यूटी लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही कोई भी कर्मचारी किसी से भी अभद्र व्यवहार नही करेगा, यदि शिकायत मिलती है तो बिना थाना प्रभारी को सूचना दिए इवेंट में नही जाएगा। एसपी ने डायल 100 वाहन के कर्मियों की तरफदारी करते हुए माना की नि: संदेह डायल हंड्रेड ने कई सराहनीय कार्य किए है, लेकिन कुछ लोगो की गलतियों के कारण पुलिस की छवि खराब होती है। पुलिस की छवि खराब न हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे। बैठक में सीएसपी देवेश कुमार पाठक, रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी एवं थानों के डायल हंड्रेड में कार्य करने वाले कर्मचारी मौजूद थे।
००००००
वाहन में एक एएसआई या प्रधान आरक्षक की ड्यूटी अनिवार्य
पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को भी दिए हैं। श्री सिंह ने कहा कि सभी थाना प्रभारी ध्यान दें कि अपने डायल 100 कर्मचारी घटनाओं के दौरान जनता के साथ दुव्र्यवहार न करें। साथ ही प्रत्येक वाहन में एक एएसआई या प्रधान आरक्षक प्रभारी होना चाहिए जिसमें ड्यूटी के दौरान पर्याप्त कर्मचारी हों और उन्हें घटना स्थल पर जाने से पहले हमेशा थानों में सूचित करना चाहिए और आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त स्टाफ की मांग करें। केवल होमगार्ड अकेले वाहन में चलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिये। सभी वाहन चालक निर्धारित वर्दी में ड्यूटी में रहे एवं किसी भी स्थिति में डायल हंड्रेड को छोड़कर ना जाए एवं मादक द्रव्यों का सेवन कतई ना करें।