ढाबे में परोसी जा रही थी अवैध शराब, बरगवां पुलिस ने पकड़ा 

ढाबे में परोसी जा रही थी अवैध शराब, बरगवां पुलिस ने पकड़ा 

*भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ संचालक धराया* 

बरगवां थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा करते हुए बरगवां पुलिस ने क्षेत्र के एक ढाबा संचालक पर कार्यवाही की है। बताया जाता है कि ढाबे में भोजन के साथ संचालक द्वारा लोगों को शराब भी परोसी जा रही थी।
मुखबिर की सूचना पाकर *पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह* के निर्देशन एवं *एसडीओपी राजीव पाठक* के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए *निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह* द्वारा टीम गठित कर *मुख्य मार्ग गोंदवाली पर बाबा ढाबा* में रेड कार्यवाही की गई। जहां पुलिस को *6 कार्टूनों* में भरी *270 पाव देसी प्लेन मदिरा* मिली।
पुलिस के अनुसार पकड़ी गई *कुल 54 लीटर शराब की कीमत 21600 रुपये* आंकी गई है। पुलिस ने उक्त मामले में *ढाबा संचालक राघवेंद्र प्रताप सिंह चंदेल* पिता गोविंद प्रताप सिंह चंदेल निवासी दादर थाना बरगवां के विरुद्ध अपराध क्रमांक 325/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उक्त कारवाही में सहायक उपनिरीक्षक अनिल मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजकुमार तिवारी, आरक्षक विवेक सिंह, पंकज एवं नरेंद्र यादव की सराहनीय भूमिका रही।