महाराजपुर विधायक का केंद्रीय विद्यालय के लिए प्रयास हुआ सफल
महाराजपुर विधायक नीरज विनोद दीक्षित ने 27 मार्च 2021 को पत्र क्रमांक 421/महाराजपुर/2021 से केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री निशंक पोखरियाल को नोगाव में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए अनुरोध पत्र लिखा था, उसी के परिणामस्वरूप केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने अनुमति जारी कर दी है और केंद्रीय पर्यवेक्षक ने धरमपुरा पंचायत में 10 हेक्टेयर जमीन देखकर एस डीएम को पूरी रिपोर्ट देने को कहा हैं जिससे जल्दी ही और प्रकियाएं पूरी होगी
विधायक ने बताया कि नगर के लिए केंद्रीय विद्यालय की बहुत जरूरत थी जिससे छात्रों छात्राओं को छतरपुर न जाना पड़े नोगाव में ही यह सुविधा मिले।।