पुलिस पर संगीन आरोप लगाते हुए बुधवार को मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए एसपी ऑफिस में आवेदन दिया है।

बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच कराने पिता ने एसपी को दिया आवेदन

छतरपुर। बीते दिनों ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम ढिलापुर के सूनसान इलाके में एक बच्चे का शव कुंए में मिला था। मामला संदिग्ध होने के कारण मृतक बच्चे के पिता ने ओरछा रोड थाना पुलिस से जांच की मांग की थी और कुछ संदेहियों के नाम भी बताए थे। अब इस मामले में पीडि़त पिता ने ओरछा रोड थाना पुलिस पर संगीन आरोप लगाते हुए बुधवार को मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए एसपी ऑफिस में आवेदन दिया है।

आवेदन देने पहुंचे मृतक के पिता तुलसी प्रजापति ने बताया कि उन्हें आशंका है कि उनके पुत्र आकाश प्रजापति की हत्या की गई है और उसे जिस पर संदेह है उसका नाम भी उन्होंने ओरछा रोड थाना पुलिस को बताया था लेकिन पुलिस संदेही से पूछताछ करने की बजाय गांव के अन्य व्यक्ति को परेशान कर रही है जिससे तुलसी प्रजापति के पारिवारिक संबंध हैं। तुलसी का आरोप है पुलिस गांव के कुछ अन्य लोगों के कहने पर निर्दोष अच्छु कुशवाहा को बेवजह परेशान कर रही है जबकि उसे गांव के धनप्रसाद अहिरवार पर संदेह है। तुलसी प्रजापति ने एसपी से मांग की है कि अच्छु कुशवाहा को परेशान करने की बजाय धनप्रसाद अहिरवार से सख्ती से पूछताछ की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए।