केबल बिछाने के लिए सड़कों को खोदकर छोड़ा, बनी रहती है दुर्घटना की आशंका, दुकानदार हुए त्रस्त
सिंगरौली जिले के मोरवा शहर में निजी कंपनी 4G नेटवर्क बिछाने के लिए किये जा रहे कार्य में भारी अनियमिताएं बरती जा रही हैं। आलम यह है कि गली मोहल्लों के अलावा शहर के व्यस्ततम क्षेत्र में सड़कों किनारे बड़े-बड़े गड्ढे कर छोड़ दिए गए हैं। जिससे दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। इतना ही नहीं गडों में चेंबर डालने का कार्य भी होना था, जिसे भी बनाकर सड़क किनारे लावारिस छोड़ दिया गया है। जानकारी अनुसार महीने भर पहले मोरवा क्षेत्र अंतर्गत 14 किलोमीटर की केबल लाइन बिछाने के लिए निजी कंपनी द्वारा यह कार्य की जिम्मेदारी ली थी। जिसे नगर निगम को भुगतान कर कार्य शुरू किया था, परंतु त्यौहार को देखते हुए कार्य में लगी कंपनी के लोग आकस्मिक छुट्टी पर चले गए और अब स्थिति जस की तस बनी हुई है। ऐसे में व्यापारियों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। क्योंकि बस स्टैंड से सटे फल मंडी समीप में भी गहरा गड्ढा छोड़कर चेंबर वहीं रख दिया गया है। इस लापरवाही से तो दुकानदारों को नुकसान हो ही रहा है, साथ ही राहगीर भी रात के अंधेरे में गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ऐसे में ठेकेदार न ही नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी इसकी सुध लेते दिखते हैं। समाचार के माध्यम से स्थानीय लोगों ने निगम प्रशासन का इस और ध्यान आकृष्ट कराया है।