संपूर्ण कर्ज माफी के साथ मिले मुआवजा नरेंद्र सिंह चौधरी
श्योपुर आज भारतीय किसान संघ द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के नाम द्वारा कलेक्टर किसानों की नष्ट हुई फसल को लेकर ज्ञापन दिया
जिला अध्यक्ष किसान संघ नरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि आज श्योपुर जिले में लगातार हो रही बारिश से किसानों की धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है इससे पूर्व गर्मी के मूंग एवं खरीफ की सोयाबीन, तिल्ली आदि नष्ट हो चुकी किंतु अभी तक किसानों को मुआवजा नहीं मिला है जिससे दुखी होकर एक किसान ने आत्महत्या कर ली एवं बाकी किसान कर्ज में दुखी है अतः सरकार केंद्रीय बैंकों की केसीसी एवं सहकारिता का केसीसी व खाद सहित संपूर्ण कर्ज माफ कर नष्ट फसल का मुआवजा किसानों को डालें एवं बिजली के संपूर्ण बिल माफ हो तथा पूर्व के 4वर्ष के बिलों के अधिभार हटाकर मूल बिल 50% जमा कराया जाए इस अवसर पर हरिशंकर पालीवाल, भीम सिंह जाट, लक्ष्मणसिंह मीणा, महावीरमीणा, प्रचारप्रमुख अजयशर्मा, बीजप्रमुख सुरेशजाट, युवा जिलासंयोजक जितेंद्रमीणा, रामरतन शिवहरे, इंदरगाज सुमन, हरिओममीणा, गुरपेजसिंह, खेमराज जाट, कृपाशंकर शर्मा, अर्जुन प्रजापति, नरेंद्रसांगवान एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे