एनटीपीसी सिंगरौली में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ एवं ‘सतर्कता जागरूकता रैली’ का भव्य आयोजन

एनटीपीसी सिंगरौली में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ एवं ‘सतर्कता जागरूकता रैली’ का भव्य आयोजन

एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा ‘राष्ट्रीय एकता दिवस रैली’ एवं ‘सतर्कता जागरूकता रैली (वॉकथॉन)’ का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” पर आधारित इस रैली का उद्देश्य पारदर्शिता, ईमानदारी तथा नैतिक आचरण के मूल्यों को सशक्त रूप से बढ़ावा देना रहा।

रैली का शुभारंभ अंबेडकर भवन,टाउनशिप परिसर से हुआ तथा समापन सिद्धार्थ भवन अतिथि गृह पर हुआ। इस अवसर पर एनटीपीसी के अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, सीआईएसएफ के जवान एवं कॉलोनीवासी उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में श्री संदीप नायक, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली, तथा श्री जोसफ बास्टियन, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा उपस्थित जनों को राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सतर्कता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्री नायक ने कहा “सतर्कता कुछ लोगों का कार्य नहीं, बल्कि हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। जागरूकता और ईमानदारी के माध्यम से ही हम ऐसी व्यवस्था का निर्माण कर सकते हैं जो सत्यनिष्ठा, विश्वास और उत्तरदायित्व पर आधारित हो। प्रत्येक कर्मचारी और नागरिक यदि अपने स्तर पर पारदर्शिता और नैतिकता को जीवन का हिस्सा बना ले, तो किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार या अनियमितता के लिए स्थान नहीं बचेगा।”

श्री जोसफ बास्टियन, मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ने राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कार्य व्यवहार में मानवीय गुणों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा “भ्रष्टाचार-मुक्त समाज का निर्माण तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक स्वयं को जिम्मेदार मानते हुए ईमानदारी को अपना जीवनमंत्र बनाए।”

श्री विवेक आर्य, कमांडेंट, सीआईएसएफ ने अपने संबोधन में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर श्री अमित कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी, पिपरी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा “समाज तभी सुरक्षित बन सकता है जब प्रत्येक व्यक्ति न केवल अपनी बल्कि दूसरों की सुरक्षा के प्रति भी सतर्क और उत्तरदायी बने।”
उन्होंने उपस्थित नागरिकों को महत्वपूर्ण सुरक्षा संबंधी जानकारी भी प्रदान की।

रैली में श्री जोसफ बास्टियन, मुख्य महाप्रबंधक (ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस), श्री सी.एच. किशोर कुमार, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एवं एडीएम), श्री रश्मि रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), श्री पीयूष श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (रसायन बीई एवं नगर प्रशासन), श्री विवेक आर्य (सीआईएसएफ कमांडेंट), श्री सुशोभन दास (सतर्कता अधिकारी), श्री नरेश कुमार, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डॉ. ओम प्रकाश, उप महाप्रबंधक (मा.सं. एवं राजभाषा) सहित सभी विभाग प्रमुख, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, कर्मचारी परिवार, पुलिस अधिकारी, थाना शक्तिनगर प्रभारी निरीक्षक श्री रामदरश राम, पुलिस कर्मी, डॉ. अंबेडकर विद्यालय के शिक्षक एवं छात्रगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि सतर्कता और एकता के मूल्यों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अपनाकर संस्था और समाज को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा।