पुलिस की बड़ी कार्यवाही वाहनो की बैटरिया चोरी करने वाले आरोपियो को किया गिरफ्तार

थाना कोतवाली राजगढ पुलिस की बड़ी कार्यवाही वाहनो की बैटरिया चोरी करने वाले आरोपियो को किया गिरफ्तार
09 बैटरियों सहित घटना मे प्रयुक्त वाहन कुल 4,99,000 रुपये का मशरुका जप्त
बृजमोहन कारपेंटर केसरिया हिंदुस्तान जिला ब्यूरो राजगढ़
राजगढ़ -जिले में पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी (IPS) के निर्देशन में चोरी सम्बन्धी अपराधो पर त्वरित एवं कठोर कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक के.एल. बंजारे के निर्देशन तथा एसडीओपी राजगढ अरविन्द सिह राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली राजगढ निरी. अखिलेश वर्मा के नेतृत्व में कोतवाली राजगढ पुलिस टीम व्दारा वाहनो की बैटरिया चोरी करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार कर चोरी गयी 09 बैटरिया जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है।
गिरफ्तार आरोपी –
1. संजय पिता कैलाश मैवाङे उम्र 40 साल निवासी बैकुण्ट मार्ग ब्यावरा थाना ब्यावरा शहर
2. दिलीप पिता रामचरण जाटव उम्र 37 साल निवासी ग्राम नारियाबे (मोई) थाना सिटी ब्यावरा
3. शहीद पिता सत्तार मंसूरी उम्र 38 साल नि. वार्ड न.02पंचमुखी मार्ग ब्यावरा थाना सिटी ब्यावरा
4. अब्दुल रशीद पिता अब्दुल लतीफ उम्र 40 साल नि. वार्ड न.02पंचमुखी मार्ग ब्यावरा थाना सिटी ब्यावरा
5. शाहरुख पिता रफीक खां उम्र 27 साल निवासी रवि शंकर कालोनी ब्यावरा थाना ब्यावरा सिटी

घटना का विवरण – दिनांक 26.10.2025 को फरियादी विनय मिश्रा पिता श्री सत्यप्रकाश मिश्रा उम्र 41 साल निवासी 535 व्येंकटेश विहार छोटा बांगरदा रोड इंदौर हाल हिरणखेडी जोड टोल टेक्स राजगढ की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरो के खिलाफ 02 टेक्टर की बैटरिया चोरी करने पर अप.क्र. 700/25 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द किया था तथा दिनांक 28.10.2025 को फऱियादी गौरवसिंह पिता गोवर्धनसिंह पवार उम्र 44 साल निवासी कम्‍फू ग्‍वालियर हाल शिवधाम कालोनी ब्‍यावरा की रिपोर्ट पर से 06 डम्पर और एक जेसीबी मशीन की अज्ञात चोरो व्दारा कुल 07 बैटरिया चोरी करने पर थाना हाजा पर अप.क्र.707/25 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द किया गया था । आरोपियो की तलाश एवं चोरी गये मशरुका की पतारसी हेतु थाना हाजा पर एक टीम घटित की गयी । टीम व्दारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना का बारीकी से निरीक्षण कर घटना स्थल के आसपास के कैमरो से जानकारी एकत्रित की गयी तथा मुखबिर मामूर किये गये मुखबिरान सूचना के आधार पर आज दिनांक 29.10.2025 को ग्राम अभयपुर जोङ से 04 संदेही आरोपी संजय मेवाङे , दिलीप जाटव, शहीद मंसूरी, अब्दुल रसीद को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर हिकमातमली से पूछताछ की गयी जिन्होने जुर्म स्वीकर किया तथा जिन्होने उक्त चोरी गये मशरुका को शाहरुख पिता रफीक खानं को बैचना बताया बाद शाहरुख के कब्जे से कुल 09 बैटरिया तथा आरोपी संजय मेवाङे से घटना मे प्रयुक्त एक इंडिका विस्टा कार कुल 4,99,000 रुपये का मशरुका जप्त कर आरोपीगणो की गिरफ्तारी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय राजगढ पेश किया गया जिन्है माननीय न्यायालय के आदेश पर जिला जेल राजगढ दाखिल किया गया है ।
इस सराहनीय कार्यवाही में –
निरी. अखिलेश वर्मा (थाना प्रभारी थाना कोतवाली राजगढ ), उनि हरिओम रघुवंशी , सउनि धनसिह यादव , प्रआर 175 कैलाश नायक , आर 520 ललित तोमर , आर 2668 राहुल गुर्जर का उल्लेखनीय योगदान रहा ।