शहीद की पत्नी अन्नपूर्णा का भोपाल में हुआ सम्मान
दमोह – भोपाल में पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शहीदों के परिजनों से मिले,संवेदनाएं व्यक्त की। इस अवसर पर पुलिस निदेशक श्री कैलाश मकवाना ने सहायक उपनिरीक्षक शहीद महेश कोरी की पत्नी अन्नपूर्णा कोरी का सम्मान किया। उन्होंने सांत्वना के रूप में 21 हजार रुपए की राशि ओर एक चित्र प्रदान किया।
ज्ञातव्य है श्री कोरी जीआरपी सहायता केंद्र रेल्वे स्टेशन दमोह में पदस्थ थे। 31 अगस्त 25 को एक दुर्घटना में उनका स्वर्गवास हो गया था। इस अवसर पर सहायक उपनिरीक्षक जग़न्नाथ सिंह, श्री कोरी के बड़े भाई शारदा प्रसाद कोरी, बेटी मुस्कान तंतुवाय, पुत्र साहिल तंतुवाय, ललित पटेल मौजूद थे।