कुबेरेश्वरधाम पर आगामी 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा अन्नकूट महोत्सव

कुबेरेश्वरधाम पर आगामी 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा अन्नकूट महोत्सव

सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी जिला मुख्यालय के समीपस्थ कुबेरेश्वरधाम पर गोपाष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर वि_लेश सेवा समिति की ओर से श्रद्धालुओ को भोजन प्रसादी का वितरण किया जाएगा। आगामी 29 अक्टूबर को होने वाले गोपाष्टमी को लेकर गोवर्धन पूजन की झांकी के अलावा 56 भोग सहित अन्य पूजा अर्चना की जाएगी। वहीं बुधवार को भाई-दूज के पावन अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहाकि भाईदूज का पर्व बहुत ही पावन है, खास दिन यमराज और उनकी बहन यमुना के बीच के अनमोल रिश्ते को याद करने का अवसर होता है। भाई दूज पर बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर, कलावा बांधकर और मिठाई खिलाकर उनके सुख-समृद्धि और लंबी उम्र की कामना करती हैं। इस दिन भाई को नारियल भेंट करना भी एक शुभ परंपरा मानी जाती है, जो रिश्तों में प्रेम और समृद्धि लाने वाला माना जाता है। जो भाई अपने सिर पर तिलक धारण करेगा, उसको किसी भी प्रकार का कष्ट नहीं आएगा।
अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में धाम पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर कुबेश्वर धाम पर जोरो शोरो से तैयारियां की जा रही है। बता दें कि, हर साल की तरह इस साल भी सीहोर जिला मुख्यालय के पास चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर और कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में गोपाष्टमी को बृजधाम की झलक दिखाई देगी। हर साल यहां पर दीप पर्व के पश्चात अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाता है। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसादी प्रदान की जाती है।