रविवार को लॉकडाउन को लेकर मोरवा एसडीओपी ने पुलिस बल के साथ किया पैदल मार्च

रविवार को लॉकडाउन को लेकर मोरवा एसडीओपी ने पुलिस बल के साथ किया पैदल मार्च

सिंगरौली जिले में अनलॉक के बाद पहले *रविवार बंदी (एक दिवसीय लॉकडाउन)* को लेकर शनिवार शाम 6 बजे ही प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा। जहां शाम से ही मोरवा बाजार में पुलिस वाहनों के सायरन लगातार बजते रहे, वहीं निगम अमला कल के लॉकडाउन को लेकर लोगों को निर्देशित करने में जुटा रहा। देर शाम *एसडीओपी राजीव पाठक* ने पुलिस बल के साथ बाजार समेत भीड़भाड़ वाले इलाकों व प्रमुख स्थानों का भ्रमण कर लोगों को घरों में रहने की हिदायत देकर आगामी दिन के लॉकडाउन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में 5% से कम मामले निकालने पर लॉकडाउन हटाया गया था परंतु अनलॉक होते ही बाजारों में भीड़ देखी जा रही है। जिसे लेकर पुलिस द्वारा लगातार लोगों को निर्देशित किया जा रहा है। आगामी समय में *कोरोना की तीसरी लहर* कभी भी दस्तक दे सकती है, ऐसे में सभी लोगों को इसके लिए जागरूक रहने की आवश्यकता है। समाज में अपनी भागीदारी को देखते हुए हर एक व्यक्ति प्रशासन द्वारा जारी नियमों का कायदे से पालन करें तभी हम कोरोना से जीत सकेंगे।