इलाज में लापरवाही कांग्रेस नेता ने दी तीखी प्रतिक्रिया
सिंगरौली जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर में लगातार तीन मौतों ने इलाज के तरीकों पर सवाल खड़ा कर दिया परिजनों ने भी अस्पताल व जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए मृतकों के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में सही तरीके से इलाज नहीं किया गया तमाम लापरवाही की गईं सभी मृतक हुए व्यक्तियों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है आपको बता दें कि जिले के भुड़कुड़ निवासी संजय उपाध्याय की अभी हाल ही में शादी हुई शादी के बाद दुल्हन बड़े अरमान के साथ ससुराल पहुंची थी और हाथों की मेहंदी भी नहीं छुटी और सब कुछ छीन गया, शादी के बाद संजय की अचानक तबीयत खराब हुई संजय को जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर के ICU वार्ड मे भर्ती कराया गया वहां कोरोना का इलाज शुरू हुआ हालांकि 30 दिनों तक चले इलाज से संजय की तबियत में काफी सुधार हुआ लेकिन फिर से अचानक तबियत बिगड़ने लगी और कुछ ही देर बाद मौत हो गईं बता दें कि ऐसे ही जिले के चितरवई निवासी मरीज दलबहादुर पांडे भले चंगे थे लेकिन उनकी भी ऐसे ही मौत हो गई उसके बाद स्थानीय वैढन पुराना गल्ला मंडी में स्थित मंदिर के पुजारी भी असमय काल के गाल में समा गए सुत्रों का कहना है कि आख़िर रात में ही क्यों सबकी स्थिति खराब होती है ये जांच का विषय है तीनों मरीज रात में स्वस्थ्य थे और सुबह होते ही दम तोड़ देते है इस कोरोना संक्रमण में सीएमएचओ एनके जैन बड़ी लापरवाही बरत रहे है बताया जा रहा है वह अस्पताल मे देखने तक नही जाते मरीजों की स्थिति का पता लगाना तो दूर सूत्रों का कहना है कि वह कलेक्ट्रेट के अधिकारियों की बात तक नही सुनते वही सुत्रो का कहना है कि कोरोना मृतकों की सरकारी आंकड़े व शवगृह के आंकड़े आपस में बिल्कुल भी तालमेल नहीं खा रहे
vol -1 कांग्रेस पार्टी के युवा नेता ने जिला चिकित्सालय व डॉक्टरों पर पर गंभीर सवाल उठाए हैं उनका कहना है कि गैर जिम्मेदार सी एम एच ओ पर क्यों नही हो रही कार्रवाई. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को तत्काल ही इस अव्यवस्था को सुधारना चाहिए नहीं तो कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी