नाबालिग आदिवासी लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या फांसी लगाने का कारण है अज्ञात
सरई थाना क्षेत्र में बीते रात कुल तीन लोगों की हुई मौत तीनों का कारण अज्ञात।
*मिली जानकारी के अनुसार -* सिंगरौली जिले के सरई थाना के बरका चौकी अंतर्गत बहेरहा (पेंडरा) दो नाबालिग आदिवासी लड़कीयों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या फांसी लगाने का कारण है अज्ञात हालांकि मानसिक स्थिति ठीक ना होना बताया जा रहा है पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी।
लोगों ने बताया की पहले भी यह दोनों लड़की आत्महत्या करने की प्रयास कर चुकी हैं लेकिन रही है।