फलदार वृक्ष के साथ जगह जगह लगाए गए ऑक्सीजन देने वाले पौधे

फलदार वृक्ष के साथ जगह जगह लगाए गए ऑक्सीजन देने वाले पौधे

देशभर में कोयले एवं औद्योगिक इकाइयों की पहचान बने सिंगरौली जिले में भी शनिवार को पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए जगह जगह लोगों द्वारा पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। सुबह से ही जनप्रतिनिधियों व जागरूक लोगों द्वारा अपने कार्यालय समेत आवास पर *फलदार वृक्ष के साथ प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन* देने वाले वृक्षों को लगाकर समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
गौरतलब है कि इस वर्षो कोरोना की दूसरी लहर में आई *ऑक्सीजन की कमी* को देखते हुए लोग द्वारा इस बार प्राकृतिक ऑक्सीजन देने वाले पौधों को लगाया जा रहा है। *एनसीएल, एनटीपीसी समित हिंडाल्को, जे पी, एस्सार* आदि औद्योगिक कंपनियों में भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की गई। इसी क्रम में मोरवा स्थित *मायाराम महाविद्यालय* मढौली में संचालक एवं अध्यक्ष *बद्रीनारायण वैश्य* द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें आम, अमरूद, कटहल, लीची के साथ-साथ शो प्लांट में सागौन, लिपटिस, एलोवेरा आदि के करीब 50 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति के *सचिव पी ए वैश्य, प्राचार्य एस के दुबे, जतिंदर कौर* समेत अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल बोर्ड के मोरवा जोन के *कनिष्ठ अभियंता प्रभाकर सिंह* द्वारा भी बिजली कर्मियों के साथ कार्यालय परिसर में फलदार वृक्ष लगाए गए एवं उनके बढ़ने तक पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी सुनिश्चित की।