दीपावली पर्व के दौरान पटाखों के विक्रय पर सख्त निगरानी रखी जाए-कलेक्टर श्री कोचर

दीपावली पर्व के दौरान पटाखों के विक्रय पर सख्त निगरानी रखी जाए-कलेक्टर श्री कोचर

शिकायतों की संभावना को देखते हुये जिले में गठित हुई नियंत्रण टीमें

 

दमोह – कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने वाणिज्यिक कर अधिकारी को निर्देशित किया है कि दीपावली पर्व के दौरान पटाखों के विक्रय पर सख्त निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा दीपावली के अवसर पर बाजारों में पटाखों की बिक्री में बढ़ोतरी के चलते उपभोक्ताओं से अधिक मूल्य वसूले जाने या अनुचित लाभ लेने की शिकायतों की संभावना को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
वाणिज्यिक कर अधिकारी ने बताया कि जिले में निरीक्षण दलों का गठन किया गया है जो यह सुनिश्चित करेंगे कि पटाखा विक्रेता उपभोक्ताओं से निर्धारित दरों से अधिक मूल्य पटाका सामग्री का विक्रय न करें। यदि किसी भी स्थान पर मूल्य वृद्धि या अनुचित लाभ लेने की शिकायत प्राप्त होती है या सत्यापित होती है, तो संबंधितों पर तत्काल नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।