छिन्दबाड़ा में कफ सिरप से बच्चों की मृत्यु से प्रदेश शर्मसार
सीहोर। विगत् दिनों छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से कई दर्जन मासूम बच्चों की मौत स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला एवं सीहोर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में हो रही लापरवाही के खिलाफ प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव गुजराती के नेतृत्व एवं पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल की विशेष उपस्थिति में जिला चिकित्सालय सीहोर के मुख्य द्वार के पास जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। उपस्थित सभी कार्यर्ताओं ने स्वाथ्य मंत्री इस्तिफा दो के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाऐं बद से बदतर हो गई है, विगत् दिनों छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से मासूमों मौतों से मध्य प्रदेश को गहरे दुख में डाल दिया है। यह घटना सरकार और प्रशासन की गंभीर लापरवाही को उजागर करती है। इसके साथ ही सीहोर जिले में भी स्वास्थ्य सेवाएं भगवान भरोसे है जिला अस्पताल में भी रोज नए विवाद सामने आते हैं।
वर्तमान सरकार की नाकामी केu कारण बच्चों की मृत्यु सर्दी जुकाम का इलाज करने में कफ सिरप से हो जाती है और असंवेदनशील सरकार और उसके मुख्यमंत्री पत्रकारों से कहते हैं कि कल की बात छोड़ों आज की बात करों ना स्वास्थ्य मंत्री का कोई इस्तीफा सामने आया ना किसी नैतिकता के आधार पर किसी अधिकारी पर आज तक कार्रवाई हुई। उन्होंने मध्य प्रदेश के निवासियों को नहीं पूरे देश के निवासियों को झंझोर कर रख दिया। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की स्थिति यह है कि एक झोला छाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन से एक मासूम बच्ची की मृत्यु हो गई। वहीं रोज नए विवाद जिला अस्पताल में सामने आते हैं डॉक्टर है नहीं तृतीय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी डॉक्टरों का काम कर रहे हैं, इन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की स्थिति को जमीन पर ला दिया है। गांव-गांव, गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले में अस्पताल खुल गए कोई देखने वाला नहीं है, है। जिला चिकित्सालय और स्वास्थ्य विभाग पंगु बना हुआ है, स्वास्थ्य अधिकारी नेताओं की जी हजुरी में लगे हुए हैं। अगर स्वास्थ्य अधिकारी नेताओं के कदमों में पड़े रहेगें तो सुचारू स्वास्थ्य व्यवस्था क्या कर पायेगें। धरना प्रदर्शन में अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा भी अपने-अपने व्यक्तव्य कहे गये, जिनमें प्रमुख रूप से हरपाल ठाकुर, कमल सिंह चौहान, विवेक राठौर, गुलाब बाई ठाकुर, ओम वर्मा, नईम नवाब, राजाराम बड़े भाई आदि ने भी सभा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील दुबे ने किया। धरना प्रदर्शन में उपस्थितजनों में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, ओम वर्मा, नईम नवाब, हरपाल ठाकुर, कमल सिंह चौहान, जफर लाला, विवेक राठौर, गुलाब बाई ठाकुर, प्रीतम दयाल चौरसिया, रमेश गुप्ता, सुनील दुबे, ओम बाबा राठौर, राजेश भूरा यादव, रामप्रकाश चौधरी, नरेन्द्र खंगराले, हर्षदीप राठौर, घनश्याम यादव, मुकेश ठाकुर,, मजीद अंसारी, इरफान लाला, प्रेम नारायण परमार, घनश्याम मीणा, राकेश वर्मा, अफीज चौधरी, सईद लाला मंसूरी, संतोष पटेल, बनेसिंह पटेल, तेज सिंह जावरिया, कृपाल मालवीय, मुकेश बड़ोदिया, मनोज पटेल, मुकेश ठाकुर, के.के.रिछारिया, तुलसी राजकुमार राठौर, भगत सिंह तोमर, देवीसिंह थरोल, देवेन्द्र चौधरी, कमलेश चाण्डक, संतोष सिंह बेस, अजय रैयकवार, विनीत गोयल, तारा यादव, राहुल ठाकुर, ममता शर्मा, आसिफ अंसारी, असरफ अली, हसीन कुरेशी, मांगीलाल टिमरनी, गोविन्द सिंह, मनीष मेवाड़ा, तनिश्क त्यागी, यश यादव, यश यादव, गजराज परमार, सुयश तोमर,संतोष सेन, मांगीलाल पटेल, मोनू शर्मा, लक्की शर्मा, अक्षत तोमर, सुयश तोमर, ओम सोनी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।