प्रेम सागर मिश्रा पार्षद वार्ड क्रमांक 36 के ने स्वयं के पैसे से कचरा एवं झाड़ियों को जेसीबी मशीन लगाकर कराया साफ
सिंगरौली नगर निगम के वार्ड-36 के पार्षद प्रेमसागर मिश्रा के द्वारा तेलगवा सामुदायिक भवन का बीते दिवस मौका निरीक्षण किया गया था प्रांगण जहां काफी गंदगी देखने को मिला था जिसे आज जेसीबी मशीन मजदुरो एवं स्थानीय जन के सहयोग से कंटीली झाड़ियों जमा कुड़ा कचरा साफ सफाई कराया गया। तेलगवा बाजार में रोड पर झाडू लगाकर सफाई एवं नाली का सफाई कार्य कराया गया। उन्होंने कहा कि सभी लोगों से विशेष अनुरोध है कि किसी भी स्थिति में गंदगी रोड नाली सार्वजनिक स्थानों के इर्द-गिर्द न फैलाएं स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें प्रेम सागर मिश्रा ने जनहित के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं बिजली पानी सड़क साफ सफाई के लिए स्वयं के पैसे से एवं आम जनमानस के सहयोग से उनके द्वारा लगातार काम किया जा रहा है कुछ दिन पूर्व गड्ढों में निर्मित हुई सड़क का भी उन्होंने ग्रामीणों की मदद से गड्ढा भर कर रोड को सही कराया था और आज पार्षद के इस कार्य का वार्ड वासियों ने जमकर तारीफ की