भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत सोयाबीन पंजीयन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित- कलेक्टर श्री कोचर

भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत सोयाबीन पंजीयन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित- कलेक्टर श्री कोचर

 

दमोह – कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत सोयाबीन पंजीयन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित की गई है। सभी किसान भाई 17 अक्टूबर तक अपना पंजीयन अवश्य कराएं ताकि इस योजना का लाभ समय पर प्राप्त कर सकें।कलेक्टर श्री कोचर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि 17 अक्टूबर के बाद किसी भी प्रकार का पंजीयन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए किसान यह न सोचें कि तारीख आगे बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा, 17 अक्टूबर तक ही पंजीयन होंगे, इसलिए सभी किसान भाई अपना पंजीयन समय पर करा लें।और कहा कि 1-2 दिन के भीतर मंडियों का भ्रमण शुरू किया जाएगा। इस दौरान सभी व्यवस्थाओं का स्थल पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा ताकि किसानों और व्यापारियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। आगे कहा कि खरीदी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और प्रशासन का संकल्प है कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले। उन्होने कहा कि यदि किसी किसान या व्यापारी को भावांतर भुगतान या खरीदी प्रक्रिया में यदि कोई समस्या आती है तो दमोह हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन उनकी शिकायतों का शीघ्र ही निराकरण करेगा।