शिक्षा के क्षेत्र में HUDCO की यह पहल सराहनीय है और इससे निश्चित रूप से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा – वर्तमान विधायक एवं पूर्व मंत्री जयंत मलैया
HUDCO की पहल: दमोह के स्कूली बच्चों के लिए डेस्क फर्नीचर का वितरण
दमोह – हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अपनी कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) गतिविधियों के अंतर्गत दमोह जिले के 5 स्कूलों में 750 विद्यार्थियों के लिए डेस्क फर्नीचर प्रदान किए हैं। इस पहल का उद्देश्य स्कूली बच्चों को बेहतर शैक्षिक वातावरण उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम मेंविधायक एवं पूर्व मंत्री जयंत मलैया की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने कहा, शिक्षा के क्षेत्र में HUDCO की यह पहल सराहनीय है और इससे निश्चित रूप से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।”
जिला शिक्षा अधिकारी श्री नेमा ने कहा, “HUDCO की यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक कदम है और इससे विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। HUDCO क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल की प्रमुख डॉ. तृप्ति एम. दीक्षित ने कहा, “हमारी कोशिश है कि स्कूली बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिलें और वे अपने भविष्य को बेहतर बना सकें। इस पहल के अंतर्गत सिविल वार्ड 2 के, शासकीय ईएफए जेपीबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह सहित पाँच विद्यालयों को डेस्क फर्नीचर प्रदान किए गए l
जिला प्रशासन ने भी HUDCO की इस जनहितैषी पहल की सराहना करते हुए इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक कदम बताया है।, जहां विद्यालय के प्राचार्य डी.के मिश्रा, कु. अनीता चौहान, सविता पटेल, मनमीत सिंह कौर, सपना साहू, नीलू जैन, रीना चौरसिया, अजय पाठक , अल्का मिश्रा, संगीता जैन, पुष्पा रतले, वंदना राजपूत, नरेश अहिरवाल, विष्णु शर्मा की उपस्थिति रही तथा कार्यक्रम का सफल संचालन शरद मिश्रा के द्वारा किया गया।