डाईट कुण्डेश्वर में लैंगिक समानता विषय पर रोल प्ले प्रतियोगिता सम्पन्न
उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-01 टीकमगढ़ की छात्राओं ने हासिल किया प्रथम स्थान
टीकमगढ़ / कुण्डेश्वर धाम।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट कुण्डेश्वर, टीकमगढ़ में शनिवार को जनसंख्या शिक्षा योजना के अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल स्तर के विद्यार्थियों की “लैंगिक समानता” विषय पर रोल प्ले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में समानता, संवेदनशीलता और सामाजिक संतुलन के मूल्यों को विकसित करना था।
कार्यक्रम का संचालन प्रतियोगिता प्रभारी अरविंद द्विवेदी (वरिष्ठ व्याख्याता) के मार्गदर्शन में किया गया। प्रतियोगिता में चयनित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने समाज में लैंगिक असमानता से जुड़े विषयों को मंच पर प्रभावशाली अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिससे उपस्थित जनों ने खूब सराहना की।
प्रतियोगिता में निर्णायक समिति के रूप में प्राचार्य डॉ. आर.के. जैन (वरिष्ठ व्याख्याता), राकेश अवस्थी (वरिष्ठ व्याख्याता) एवं डॉ. मुकेश कुमार तिवारी (व्याख्याता) ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया और श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-01 टीकमगढ़ की छात्राओं ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अस्तोन तथा तृतीय स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-02 टीकमगढ़ के छात्र-छात्राओं ने हासिल किया।
प्रथम स्थान प्राप्त टीम अब राज्य स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता में डाईट खंडवा (मध्यप्रदेश) में टीकमगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।
कार्यक्रम के अंत में डाईट के प्राचार्य डॉ. आर.के. जैन ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में समानता, सहयोग और नेतृत्व की भावना का विकास होता है। संस्था के सभी व्याख्याताओं एवं प्रशिक्षकों ने प्रतिभागी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।