हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो इसके लिए स्व सहायता समूह कारगर सिद्ध होंगे-विधायक जयंत कुमार मलैया
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक साहसिक
कदम-जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंजू देवलिया
कलेक्टर श्री कोचर ने आम जनता से दीपावली के शुभ अवसर पर
मेले का लाभ उठाने की अपील की
वोकल फॉर लोकल आजीविका मेला का शुभारम्भ
समूहों की महिलाओ ने लगाया हस्त निर्मित उत्पाद का स्टाल
राजेश कुमार पटेल दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
दमोह – जिला प्रशासन के सहयोग से स्थानीय तहसील ग्राउंड केप्रांगण में पांच दिवसीय स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए वोकल फॉर लोकल आजीविका मेले का शुभारंभ पूर्व वित्तमंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया के द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री मलैया ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया ।
विधायक जयंत कुमार मलैया ने कहा आज जरूरत है हम अपने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें, जिससे हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो इसके लिए स्व सहायता समूह कारगर सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा समूह की महिलाएं मिलावट रहित उत्पाद ग्रामीण अंचलों में बना रही हैं, इसके लिए सशक्त बाजार की जरूरत है, जो कि इस मेले से पूरी होगी।इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कोचर ने समूह के महिलाओं के हस्त निर्मित उत्पादों की प्रशंसा की और आम जनता से दीपावली के शुभ अवसर पर मेले का लाभ उठाने की अपील की। जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंजू देवलिया ने समूह के कार्यों की प्रशंसा कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक साहसिक कदम बताया।
इस अवसर पर अतिथियों ने पूरे मेला ग्राउंड का भ्रमण कर अवलोकन किया, इसमें ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिशन की महिलाएं भी सक्रिय भूमिका निभा रही है।
इस अवसर पर अतिथियों ने पूरे मेला ग्राउंड का भ्रमण कर अवलोकन किया, इसमें ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिशन की महिलाएं भी सक्रिय भूमिका निभा रही है।