अस्पताल के शौचालय में मिली अधेड़ की लाश, पहचान अज्ञात, पुलिस जांच में जुटी

अस्पताल के शौचालय में मिली अधेड़ की लाश, पहचान अज्ञात, पुलिस जांच में जुटी

चेकअप कराने आया था व्यक्ति, टॉयलेट में मौत से मचा हड़कंप

टीकमगढ़। जिला अस्पताल परिसर में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ट्रॉमा सेंटर के पास बने शौचालय में एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा मिला। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद मरीजों और परिजनों में सनसनी फैल गई।

सूचना मिलते ही ड्यूटी डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ मौके पर पहुँचे। डॉक्टरों ने तुरंत जांच कराई और मृत व्यक्ति को शौचालय से बाहर निकाला। प्रारंभिक पूछताछ में मृतक की पहचान नहीं हो सकी। अस्पताल प्रशासन ने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन कोई भी व्यक्ति उसे पहचान नहीं सका। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम रूम में रखवाया गया है।

सिविल सर्जन अमित शुक्ला के अनुसार—
जानकारी में यह बात सामने आई है कि मृत व्यक्ति अस्पताल में चेकअप कराने आया था। इसी दौरान वह शौचालय गया और वहीं उसकी मौत हो गई। मौत के कारण का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

 

फिलहाल शव को पहचान के लिए मॉर्चुरी में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

अस्पताल प्रबंधन और पुलिस दोनों ही इस बात की जांच में जुटे हैं कि मृतक कौन था और क्या उसकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई या किसी अन्य वजह से।