रेल चिकित्सालय भोपाल में फिटनेस एवं स्वास्थ्य जागरूकता पर संगोष्ठी आयोजित

रेल चिकित्सालय भोपाल में फिटनेस एवं स्वास्थ्य जागरूकता पर संगोष्ठी आयोजित

भोपाल । मंडल रेल चिकित्सालय भोपाल में 11 अक्टूबर को फिटनेस एवं स्वास्थ्य जागरूकता पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें भोपाल के पदम श्री विजेता चिकित्सक श्री ज्ञान चतुर्वेदी, एम डी मेडिसिन, डॉ दीपाली मिश्रा डायटिशियन एवं कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर स्वप्निल गर्दे द्वारा फिटनेस एवं स्वास्थ्य जागरूकता के सम्बन्ध में व्याख्यान दिया गया एवं प्रश्न के उत्तर दिए। उक्त कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबंधक भोपाल श्री पंकज त्यागी एवं श्रीमती अनीता त्यागी की उपस्थित रही। उक्त कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक- डॉ अजय डोगरा, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक-डॉ रचना श्रीवास्तव, अन्य अधिकारीगण एवं चिकित्सक गण तथा स्टाफ उपस्थित रहे।