गुंजारी लाल तिवारी के छोटे भाई संत्री तिवारी के धर्मपत्नी देवकी तिवारी का हुआ निधन

गुंजारी लाल तिवारी के छोटे भाई संत्री तिवारी के धर्मपत्नी देवकी तिवारी का हुआ निधन

सिंगरौली जिले के दुधमनिया निवासी गुंजारी लाल तिवारी के छोटे भाई संत्री तिवारी की धर्मपत्नी देवकी तिवारी का विमारी के दौरान रीवा निजी अस्पताल में कल साम 5 बजे निधन हो गया बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट का प्रॉब्लम काफी दिनों से था जिसका 2021 में ऑपरेशन कराया गया था लेकिन 8 अक्टूबर को उन्हें सांस लेने में प्रॉब्लम होने लगी जिसको लेकर परिजनों द्वारा उन्हें रीवा के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया था उनका हालत बिगड़ता देख डॉक्टरों ने 8 अक्टूबर को ही वेंटिलेटर पर कर दिया था लेकिन उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ और कल 9 अक्टूबर को देवकी तिवारी ने अंतिम सांस ली है आज 10 अक्टूबर को उनके गृह ग्राम दुधमनिया में अंतिम संस्कार किया गया देवकी तिवारी के निधन की खबर गांव क्षेत्र सहित पूरे जिले में आग की तरह फैल गई जिसको लेकर अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में तो पहुंच गए