पराई के दंपत्ति ने दी आत्महत्या करने की चेतावनी
पुलिस पर प्रताड़ना का लगाया आरोप, बेवजह फसाने के लिए पुलिस ने की कोशिश, चितरंगी थाना क्षेत्र का मामला
चितरंगी स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पराई निवासी एक साहू दंपत्ति ने आज दिन गुरूवार की शाम एसपी दफ्तर पहुंच चितरंगी पुलिस कर्मियों के खिलाफ संगीन आरोप लगाते हुये न्याय की गुहार लगाई है।
ग्राम पराई निवासी पीड़ित रमेश साहू पिता विशाले साहू ने एसपी के यहां आवेदन पत्र देते हुये अपनी सगी भाभी रामरती पर गंभीर आरोप लगाया और कहा कि मेरे बेटे को 10 दिसम्बर 2019 को मार दी थी। हालांकि उस दौरान शिकायत भी की गई थी, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नही की। पीड़ित का इस आरोप में कितना दम है, इस पर कुछ कहा नजी जा सकता। पीड़ित ने आगे बताया कि मेरी पत्नी गर्भवती थी और दूसरा बच्चा होने वाला था। उसके पूर्व ही भाभी ने लात मार दिया था, चोट लगने के कारण गर्भपात हो गया था। बीते दिन कल 8 अक्टूबर को करौला सब्जी का पेड़ भाभी ने उखाड़ दिया था और इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। 181 पर शिकायत किया, वहां से थाने में रिपोर्ट करने के लिए बोला गया। जबकि उसके पूर्व ही रमेश की भाभी चितरंगी थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। पीड़ित के अनुसार पुलिस आई और मारपीट करने लगी। फिर जंगल ले जाकर हाथ में चाकू पकड़वा कर वीडियों बनाने लगे। विरोध करने पर प्रतिबंधित कॉरेक्स सिरफ में फसाने की धमकी देेने लगे। साथ ही थाना लेजाकर 20 हजार रूपये की मांग की। वहीं पीड़ित ने चेतावनी दी है कि जिस तरह से पुलिस परेशान कर रही है और इस प्रताड़ना से हम सब परिवार आत्महत्या कर लेंगे। रमेश की इस धमकी से पुलिस की भी सांसे फुलने लगी हैं।