बहू से दुष्कर्म मामले में आरोपी ससुर गिरफ्तार ,5 हजार इनाम घोषित था ,6 माह से था फरार,बैकुंठपुर थाना अंतर्गत बड़ी हरदी का मामला
बहु के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने 6 महीने से फरार चल रहे आरोपी ससुर को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया रीवा के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बड़ी हरदी में एक ससुर ने अपनी बहू के साथ दुष्कर्म किया। घटना 13/4/25 की है, लेकिन लोकलाज और पारीवार टूटने के डर से पीड़िता ने तुरंत पुलिस को सूचना नहीं दी। बाद में रात को पीड़िता ने साहस जुटाकर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई बैकुंठपुर थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार महिला का पति बाहर रहकर काम करता है और इसी दौरान सगे ससुर ने महिला के साथ जबरदस्त किया था।पुलिस ने दर्ज किया था मामला, जिसके बाद से 6 माह से आरोपी शिवकांत अवस्थी 57 वर्ष फरार था घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 5 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। जिसको गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है