प्रशिक्षित युवतियों एवं महिलाओं को रोजगार के अवसर
प्रदान करने हुआ मेले का आयोजन
दमोह – कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशानुसार रेडीमेड गारमेंट्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी युवतियों एवं महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड, खेडा, पीथमपुर, सेक्टर-3, जिला धार द्वारा रोजगार मेले का आयोजन सैडमेप कार्यालय दमोह में किया गया। इस रोजगार मेले में 32 प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों ने नौकरी करने हेतु अपनी सहमति व्यक्त की, जिनके लिए ऑफर लेटर जारी करने की प्रक्रिया की गई।इस अवसर पर सैडमेप समन्वयक पी. एन. तिवारी ने बताया गया प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं एवं युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का यह प्रयास महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सराहनीय कदम हैं।प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड के प्रतिनिधि ने बताया दीपावली के बाद सभी को कंपनी में प्राथमिक तौर पर जॉब दी जायेगी