कलेक्टर ने की रोजगार-स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा
नितिन जौहरी दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
कलेक्टर श्री बालागुरू के. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रोजगार-स्वरोजगार योजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. संबंधित अधिकारियों को रोजगार एवं स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत निर्धारित समयावधि में सभी लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को स्वरोजगार योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार से जुड़कर लोग आत्मनिर्भर बनते हैं और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि जिले में नियमित रूप से रोजगार-स्वरोजगार मेले आयोजित किए जाएं और रोजगार मेले में अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार-स्वरोजगार से जोड़ा जाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री सर्जना यादव ने भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उद्योग विभाग महाप्रबंधक श्री अनुराग वर्मा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे