श्री राजेश्वर पब्लिक स्कूल के छात्रों का प्रदेश स्तर कांस्य पदक

श्री राजेश्वर पब्लिक स्कूल के छात्रों का प्रदेश स्तर कांस्य पदक

आलोट, – ग्वालियर में आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में आलोट के श्री राजेश्वर पब्लिक स्कूल के दो होनहार छात्रों आदित्यप्रताप सिंह और अवधेश प्रताप सिंह ने अपने शानदार प्रदर्शन से प्रदेश स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया।

यह सफलता विद्यालय के खेल शिक्षक शिवरादित्य सिंह डोडिया एवं रोहित राठौर के मार्गदर्शन और उनके अथक प्रयासों का परिणाम है। दोनों छात्रों ने अपनी मेहनत और समर्पण से यह उपलब्धि हासिल की, जिससे विद्यालय में खुशी का माहौल है।

विद्यालय के प्राचार्य भरत आंजना ने छात्रों के चयन की जानकारी दी और कहा, “हमारे छात्रों की सफलता हमें गर्वित करती है और हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।