तहसीलदार एवं टीआई के द्वारा अनलॉक नई गाइडलाइन की दी गई जानकारी

तहसीलदार एवं टीआई के द्वारा अनलॉक नई गाइडलाइन की दी गई जानकारी

सिंगरौली कलेक्टर आर आर मीणा के द्वारा अनलॉक के संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी आदेश मे तैयार की गई नई गाइडलाइन को 1 जून से लागू करने के लिए जारी आदेश के बाद जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु लागू लॉकडाउन को अनलॉक करने के जारी आदेश के बाद चितरंगी खंड प्रशासन अनलॉक की प्रक्रिया को लागू काराने को लेकर नई गाइडलाइन के संबंध में तहसीलदार कुनाल राउत एवं थाना प्रभारी डीएन राज के द्वारा दिनांक 31मई से अनाउंसमेंट कर चितरंगी कस्बा लोगों सहित चितरंगी तहसील अंतर्गत संदेश के माध्यम लोगों को बताया गया कि निर्धारित नई गाइडलाइन के अनुरुप में कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा उलंघन करते पाए जाने की दशा मे कानूनी प्रक्रिया अपनाई जायेगी। तहसीलदार कुनालराउत द्वारा चितरंगी बाजार व्यवस्था के संबंध में जानकारी में बताया कि सभी सब्जी एवं फल व्यापारी हेतु चितरंगी के खेल मैदान में अग्रिम आदेश तक अस्थाई व्यवस्था बनाई गई है सभी सब्जी एवं फल विक्रेता ऊंची ग्राउंड में सब्जी एवं फल की दुकान लगा सकते हैं इसके अतिरिक्त अन्य कहीं सब्जी अथवा फल की दुकान लगाने की अनुमति नहीं होगी मंगलवार गुरुवार शनिवार को सड़क के दाएं तरफ की दुकानें खुलेगी एवं सोमवार बुधवार शुक्रवार को सड़क के बाय तरफ की दुकानें खुलेगी सभी दुकानदारों को अपनी दुकान के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के गोले लगाने हैं एवं 6 लोगों से ज्यादा की भीड़ अपनी दुकान के सामने नहीं होने देना।