सभी धर्मों का सम्मान कर मनाए त्यौहार: गौरव पाण्डेय
मोरवा थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न
आगामी पड़ने वाले त्योहार गणेश विसर्जन, ईद-ए-मिलादुन्नबी व विश्वकर्मा पूजा को लेकर मोरवा थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडीओपी गौरव पाण्डेय ने सभी समुदायों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी धर्मों का सम्मान करते हुए त्योहारों को मनाने की अपील की। इस दौरान मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह ने गणेश विसर्जन एवं ईद मिलादुन्नबी समेत विश्वकर्मा पूजा विसर्जन के मार्गों को जाना और निर्धारित मार्किंग पर ही जुलूस निकालने की अपील की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से रायशुमारी कर विसर्जन स्थलों पर प्रकाश की व्यवस्था समेत मार्गों को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम से सहयोग लेने की बात कही उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को डीजे समेत ध्वनि विस्तारक यंत्रों को सीमा में रखने की अपील की है। त्योहारों में शांति व्यवस्था को भंग करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की बात भी पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई है। इस दौरान ज़ियाउल रहमान, नवशाद आलम, विनोद सिंह कुरुवंशी, रामसुमिरन गुप्ता, राजेश सिंह, शेखर सिंह, अमित तिवारी, मनोज कुलश्रेष्ठ, बलविंदर सिंह बागी, अभ्युदय सिंह, भूपेंद्र गर्ग, मनीष अग्रवाल आदि क्षेत्र के गणमान्य नागरिक समेत डीजे संचालक उपस्थित रहे।