बिहरा हाई स्कूल का चोरों ने सीसीटीवी कैमरा तोड़कर फिर बनाया कंगाल

बिहरा हाई स्कूल का चोरों ने सीसीटीवी कैमरा तोड़कर फिर बनाया कंगाल

हाई स्कूल बिहरा खुटार संकुल अंतर्गत दिन प्रतिदिन चोरों ने खोखला कर डाला बताते चले की इस वर्ष 2025 में जुलाई से अब तक में लगभग पांच बार से अधिक चोरों ने निशाना बनाया जिसमें किसी बार टीवी तो किसी बार पंखा तो किसी बार कुर्सियां यहां तक की सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए परंतु हाल ही में सीसीटीवी कैमरे भी तोड़कर कई कीमती सामान उठा ले गए जबकि सभी घटनाओं की सूचना पुलिस चौकी खुटार में दी गई है परंतु अभी तक चोरों का कोई पता नहीं चला और ना ही पुलिस प्रशासन द्वारा FIR की कॉपी दी गई l सवाल यह है कि यदि इस प्रकार शासकीय संपत्ति को चोरों ने कंगाल कर विद्यालय जैसे स्थान की व्यवस्था को खत्म कर देंगे आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन होगा क्योंकि अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा ना तो कोई कार्यवाही हुई और ना ही चोर का पता हो पाया l विद्यालय प्राचार्य महोदय ने कहा कि हम यहां के घटनाओं से परेशान हो गए हैं हर बार हम सूचना देते देते भी थक गए अब यह घटना पिछले वर्ष भी कई बार हुई जिसमें 10 पंखे के साथ कई सामान की चोरी हुई थी और इस वर्ष टीवी पंखे सीसीटीवी कैमरे के साथ कई चोरियां हो गई मैं किसी तरह सीसीटीवी कैमरा लगवाया लेकिन उसे भी तोड़ दिया आखिरकार चोरों का पता नहीं चल पा रहा है इसलिए उनका मनोबल इतना बढ़ जा रहा है कि दिन प्रतिदिन स्कूल में आतंक मचाए हुए हैं l साथ ही इस प्रकार से विद्यालय को खोखला किए जा रहे हैं और आखिरकार सुविधाओं से विद्यालय मुक्त हो जायेगा तो हमारी अध्यन अध्यापन कार्य कैसे चलेगा