चितरंगी पुलिस पर रिश्वत लेकर आरोपी को छोड़ने का आरोप

चितरंगी पुलिस पर रिश्वत लेकर आरोपी को छोड़ने का आरोप।

सिंगरौली/चितरंगी।
चितरंगी थाना क्षेत्र के धवई निवासी शिवबली पनिका ने चितरंगी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस ने 70 हजार रुपए लेकर उनके ऊपर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को छोड़ दिया है।शिवबली पनिका के अनुसार 29 जुलाई 2025 की रात करीब 8 बजे उनके बड़े भाई राजबली पनिका ने उन पर, उनके दोनों बेटों और बहु पर बलुआ कुल्हाड़ी से हमला किया था। इस हमले में पूरा परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी रिपोर्ट उन्होंने तत्काल चितरंगी थाना में दर्ज करवाई थी।पीड़ित का कहना है कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपी पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं की है। वहीं आरोपी खुलेआम गांव में घूम रहा है और धमकियां दे रहा है। शिवबली पनिका ने बताया कि आरोपी उनसे कहता है— “70 हजार रुपए ही तो मेरा लगा है, इस बार जान से मार देंगे।”
इस पूरे मामले ने चितरंगी पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर क्यों आरोपी अब तक सलाखों के पीछे नहीं पहुंचा? क्यों पुलिस कार्रवाई से बच रही है? पीड़ित परिवार का कहना है कि वे डर-डरकर अपना जीवन बिता रहे हैं और किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है।
चितरंगी पुलिस पर शिवबली पनिका के द्वारा लगाए गए आरोप की पुष्टि मेरा चैनल या मेरे संवाददाता नहीं करते।