सहकार ग्लोबल कंपनी के दो कर्मचारियों की बेदम पिटाई

सहकार ग्लोबल कंपनी के दो कर्मचारियों की बेदम पिटाई
कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के बलियरी ईलाके में दिन-दहाड़े में घटना, रेत कारोबारी का हौसला बुलंद, पुलिस का है संरक्षण

सिंगरौली कोतवाली बैढ़न क्षेत्र में रेत के अवैध कारोबारियों को खुली छूट मिली है। जिस दिन बारिश नही होती, उस दिन बलियरी के नदियों से रेत की चोरी रात में धड़ल्ले के साथ होती है। यह बात किसी से छुपी नही है। पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी भले ही इसके नकारे और नकारने के पीछे कई कारण हैं। आज पुलिस अधिकारियों के दावे की भी पोल खुल गई। जहां ट्रैक्टर के अवैध रेत के कारोबारियों ने सहकार ग्लोबल कंपनी के दो कर्मचारियों को बलियरी में दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की है।
जानकारी के अनुसार गनियारी-बलियरी क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार खूब फल-फूल रहा है । आरोप है कि कोतवाली पुलिस के संरक्षण में अवैध रेत का कारोबार जोर पकड़ा हुआ है। उक्त कारोबार के बारे में पुलिस के आलाधिकारी भी सब कुछ जानते हुये अनजान बने हुये हैं। जबकि पुलिस अधिकारी दम भरते हैं कि कोतवाली क्षेत्र में सब कुछ ठीक-ठाक है। जबकि जन चर्चाएं है कि इस कोतवाली क्षेत्र में कई अवैध कारोबार सबसे ज्यादा हो रहे हैं। आज की घटना पुलिसिंग व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। हुआ यूॅ कि सहकार ग्लोबल कंपनी के स्टाफ सत्यम पाण्डेय एवं सुनील कुमार यादव ट्रैक्टर से रेत अवैध उत्खनन को मना करने गये थे। इसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई। सहकार ग्लोबल के दोनों स्टाफ को दौड़ा-दौड़ा कर पिटाईकरने की चर्चा है। घटना की रिपोर्ट करने स्टाफ पहुंचा है, लेकिन कोतवाली पुलिस मामले को टालमटोल करने और अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए पूरी जोर अजमाइश कर रही है। यह घटना आज दिन गुरूवार के दिन-दहाड़े की बताई जा रही है।