सिंगरौली जिले के जेपी पावर प्लांट निगरी में  बड़ा हादसा

सिंगरौली जिले के जेपी पावर प्लांट निगरी में  बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार प्लांट के अंदर काम कर रहे एक व्यक्ति की कोयले के हापड़ में दबने से दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि कंपनी इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। ग़ुस्साए परिजन मृतक का शव लेकर सड़क पर उतर आए और रोड जाम कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला पूरा मामला निगरी चौकी अंतर्गत निगरी गांव का है।

हादसे के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।