डीजल चोरी के आरोपियों को बरगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन एवं अति. पु.अ. अभिषेक रंजन व एसडीओपी गौरव पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना बरगवां प्रभारी निरी. मो. समीर के द्वारा डीजल चोरी होने की घटना की पता तलास हेतु पुलिस टीम गठित कर पता तलास कर डीजल बरामद कर आरोपियों गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी शिवम गुप्ता पिता राजबहोर गुप्ता निवासी बरैनिया थाना बरगवां की रिपोर्ट किया कि 27 अगस्त की रात्रि में मैं अपने ट्रेलर वाहन क्रमांक बीआर 45 जीबी 1561 को लेकर सुलियरी जा रहा था, ग्राम भलुगढ के पास नींद आने के कारण मैं वाहन को साईड में लगा कर सो गया जो सुबह देखा कि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा ट्रेलर वाहन से करीबन 70 लीटर डीजल चोरी हो गया है, रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर चोरी गये मश्रुका व आरोपियों की पता तलास कर आरोपी धर्मेन्द्र साकेत उर्फ गठान पिता लालती साकेत उम्र 22 वर्ष निवासी कसर थाना बरगवां एवं अजय साकेत पिता रामजनम साकेत उम्र 22 वर्ष निवासी डेबूलगंज थाना अनपरा सोनभद्र हाल कसर थाना बरगवां से चोरी गया 70 लीटर डीजल कीमति 7000 रूपये बरामद कर दोनो आरोपियों के विरूद्व धारा 303 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरी मो. समीर, उनि. इन्द्रलाल माझी, प्रआर अनूप मिश्रा, फूल सिंह बैस, संजय यादव आरक्षक अरविन्द यादव, औरिस गुर्जर का सराहनीय भूमिका रहा।