निगमायुक्त ने वार्ड 41 गनियारी के तीन वर्षो के कार्यो का मांगा ब्यौरा
नगर निगम आयुक्त ने वार्ड क्रमांक 41 के निर्माण कार्यो व साफ -सफाई व्यवस्था का लिया जायजा, एलआईजी कॉलोनी में अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी
सिंगरौली नगर पालिक निगम सिंगरौली की आयुक्त सविता प्रधान ने आज दिन सोमवार नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 41 का भ्रमण किया।
आयुक्त ने रामलीला मैदान के बगल में स्थित शौचालय की साफ- सफाई कराने के साथ उद्द्यान में बेहतर प्रकाश व्यवस्था करने के लिए सम्बंधित उपयंत्री स्वच्छता निरीक्षक को निर्देशित किया। आयुक्त ने प्लाजा एवं आईएचएसडीपी कॉलोनी के पूर्व अवैध कॉलोनी की नस्ती सम्बंधित अधिकारी को प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया और संबंधित उपयंत्री को आईएचएसडीपी कॉलोनी में हैण्ड पंप की तत्काल मरम्मत कराने के साथ ही नाली को ढकने के साथ पुलिया एवं सेप्टिक टैंक की मरम्मत कराने व उपयंत्रियों को समस्त पार्कों का बेहतर रखरखाव एवं सफाई कराने के साथ ही उक्त कार्य का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने वार्ड की सभी गारंटी अधीन सड़को की स्थिति की जानकारी नस्ती सहित सम्बंधित उपयंत्री प्रस्तुत करने के निर्देशित कर गनियारी छठ घाट तालाब में सीढ़ी निर्माण एवं रोड के संबंध में चर्चा करते हुये इंडस्ट्रियल एरिया सड़क की मरम्मत के लिए सम्बंधित उपयंत्री कार्यवाही करने के निर्देशित कर गनियारी मुक्तिधाम में साफ-सफाई एवं रखरखाव करने के लिए उपयंत्री एवं स्वच्छता निरीक्षक को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिये गये।
एलआईजी के अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
निगमायुक्त ने गनियारी एलआईजी कॉलोनी में किये गए अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए संबंधितों को नोटिस जारी करने के निर्देशित किया। निगमायुक्त ने सन शाइन स्कूल के सामने की रोड के डिवाईडर के पेड़-पौधों की कटाई-छटाई कराने के लिए कहींंं। उन्होंने वार्ड 41 में पिछले तीन वर्षों में करवाए गए निर्माण कार्यों एवं स्वीकृत कार्यों की सूची प्रस्तुत करने के लिए संबंधित सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को भी निर्देशित किया। भ्रमण के दौरान कार्यपालन यंत्री प्रदीप चडार, उपायुक्त आरपी बैस, सहायक आयुक्त रूपाली द्विवेदी, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय, प्रवीण गोस्वामी, प्रभारी अधिकारी नवजीवन विहार संतोष तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन दास गुप्ता, सीटाडेल प्रबंधक रावेन्द्र सिंह सहित संबंधित उपयंत्री मौजूद रहे।