शिवपुरी प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज आबकारी उप निरीक्षक द्वारा विभिन्न जगहों पर दबिश देकर की गई बड़ी कार्यवाही
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ जी के निर्देशानुसार अवैध मदिरा विक्रय की सूचना पर आज दिनांक 28-05-2021 को वृत्त शिवपुरी प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा वृत्त शिवपुरी में ग्राम चितौरा , चितोरी , लाल माटी , फतेहपुर , विनेगा आश्रम, सतनवाड़ा में दबिश देकर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)A/F के कुल 16 प्रकरण पंजीबद्ध कर कुल 55 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं मदिरा बनाने की भट्टी और समान जब्त कर 3000 किलो गुड़ लहान मौके पर नष्ट किया गया। उक्त समान की कुल कीमत लगभग 170000 रु आंकी गयी।
उक्त कार्यवाही में शिवपुरी वृत्त प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज आबकारी उप निरीक्षक ,विनीतशर्मा आबकारी उप निरीक्षक,आर पी शर्मा उप निरीक्षक, नीरज त्रिवेदी एवं मुख्य आरक्षक/आरक्षकों एवं नगर सैनिकों का सराहनीय सहयोग रहा।
आबकारी द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाहियों से अवैध मदिरा का व्यवसाय करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है ।