पुलिस ने ब्लेक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी के रैकेट का किया खुलासा
उज्जैन का मामला यहां तीन अलग अलग अलग प्रकार के इंजेक्शन ब्लेक में में बेचे जा रहे थे। मामले में पुलिस ने दवा व्यवसायी को हिरासत में लिया है। वही कुल 16 इंजेक्शन जप्त किए है।
थाना सेंटर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले का खुलासा किया । दरअसल पुलिस को एक दिन पहले एक ग्राहक ने शिकायत की थी कि उसने मुसद्दीपुरा क्षेत्र स्थित मानव इंटरप्राइजेज से 3 इंजेक्शन एक लाख 8 हजार रुपए में खरीदे थे। ग्राहक की शिकायत पर पुलिस ने एक टीम गठित की । टीम में शामिल CSP पल्लवी शुक्ला खुद ग्राहक बनकर मेडिकल पर पहुंची और इंजेक्शन की मांग की। मेडिकल व्यवसाई समझ नहीं पाया और उसने ब्लैक की कीमत बताना शुरू कर दी। यहां तीन अलग-अलग प्रकार के इंजेक्शन ब्लैक में 50000 रुपए 36000 रुपए और 7500 रुपए में बेचे जा रहे थे । इंजेक्शन की मूल कीमत 15400 रुपए, 5000 रुपए और 1500 रुपए है। पुलिस की टीम ने तत्काल मेडिकल से 13 इंजेक्शन जप्त किए, वहीं 3 इंजेक्शन ग्राहक से भी लिए इस प्रकार कुल 16 इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने यहां मुसद्दीपुरा स्थित मानव इंटरप्राइजेस के संचालक को हिरासत में ले लिया है। आरंभिक पूछताछ में पता लगा है कि इंजेक्शन उत्तर प्रदेश से मंगवाए गए थे। हालांकि मामले में पुलिस जल्द ही कोई बड़ा खुलासा करेगी