पटवारी ने ली सेवादल और NSUI की बैठक, लोकसभा चुनाव के लिए बनाई रणनीति

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस की कमान संभालते ही संगठन की समीक्षा शुरू कर दी है। वे लगातार चार दिनों तक बैठक करेंगे। 25 दिसंबर को भी उन्होंने दो विभागों की बैठक ली।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सेवादल और एनएसयूआई की बैठक ली। पटवारी ने सबसे पहले मप्र भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्षों से संवाद किया। सुबह 11 बजे शुरू हुई यह चर्चा 2 बजे तक चली। इसमें पीसीसी चीफ ने एनएसयूआई की आगामी गतिविधियों और लोकसभा चुनाव पर रणनीति बनाई।

इसके बाद पटवारी ने सेवादल के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला मुख्य संगठकों के साथ बैठक की। इसमें सेवादल की गतिविधियों और लोकसभा चुनाव पर बातचीत हुई। पटवारी ने कांग्रेस के दोनों विभागों से उनके पिछले कामों का भी हिसाब लिया। बता दें, पटवारी संगठन में कसावट के लिए लगातार चार दिनों तक बैठक करेंगे। 24 दिसंबर से शुरू ये बैठकें 27 तक चलेंगी।

मंगलवार को इनके साथ चर्चा
पटवारी मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में ही प्रदेश कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान वे सभी से विधानसभा चुनाव में हुई गड़बड़ियां और काम काज का हिसाब लेंगे। इसके साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी बातचीत होगी। सभी जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और पदाधिकारियों के साथ अध्यक्ष बनने के बाद पटवारी की यह पहली बैठक है। इस लिहाज से इस बैठक को अति महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की 24वीं पुण्यतिथि 
इधर, देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की 26 दिसंबर को 24वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया जायेगा। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता एवं कार्यक्रम समन्वयक आनंद तारण ने बताया कि मंगलवार, 26 दिसंबर 2023 को डॉ. शंकर दयाल शर्मा की 24 वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों द्वारा पूर्वान्ह 10.30 बजे व्हीआईपी रोड, रेतघात चौराहे स्थित प्रतिमा पर और पूर्वान्ह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के राजीव गांधी सभागार में डॉ. शंकर दयाल शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जायेगी।