मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रालय के सभी अफसर की बुलाई बैठक, पांच बजे होगी कैबिनेट मीटिंग

उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक मोहन यादव मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और राज्यपाल मंगूभाई की मौजूदगी में शपथ ग्रहण की।

भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे सीएम मोहन यादव
भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव। बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर से कर रहे हैं मुलाकात। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चेंबर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कई विधायक मौजूद हैं। इसके साथ ही हजारों की संख्या में कार्यकर्ता बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे।

भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे सीएम मोहन यादव
भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव। बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर से कर रहे हैं मुलाकात। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चेंबर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कई विधायक मौजूद हैं। इसके साथ ही हजारों की संख्या में कार्यकर्ता बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे।

जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने ली शपथ
मुख्यमंत्री मोहन यादव के बाद जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने कैबिनेट मंत्रियों की शपथ ग्रहण की है। बीजेपी ने राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को उप मुख्यमंत्री बनाया है।

मोहन यादव बने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री
उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव ने भोपाल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल मंगू भाई पटेल समेत कई दिग्गज मौजूद रहे।
12:27 PM, 13-DEC-2023
नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शाम चार बजे मंत्रालय के सभी अफसर की बुलाई बैठक। इसके बाद पांच बजे होगी कैबिनेट बैठक।

शपथ ग्रहण स्थल के बाहर भाजपा समर्थकों ने शिवराज सिंह चौहान का काफिला रुकवाया

बड़ी संख्या में समर्थक शिवराज सिंह चौहान से मिल रहे हैं

मामा-मामा के नारे लगाकर महिलाएं युवा शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे

  • मंदसौर के मल्हारगढ़ से विधायक हैं जगदीश देवड़ा, पिछली सरकार में वित्त मंत्री थे
  • राज्यपाल ने रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला को उपमुख्यमंत्री पद के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई
  • पिछली सरकार में विधान सभा चुनाव की आचार सहिता लागू होने के एक महीने पहले मंत्री बने थे
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संतों और कार्यक्रम में उपस्थित जनता के सामने हाथ जोड़कर कार्यक्रम स्थल से रवाना
  • मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आए
  • मोदी मोदी के नारों से गूंजा कार्यक्रम स्थल
  • राष्ट्रीय गान के बाद फिर लगे मोदी मोदी के नारे
  • मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव वीर राणा ने शपथ ग्रहण की कार्रवाई शुरू की
  • डॉ मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के 20वें मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली
  • राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने मुख्यमंत्री को शपथ दिलाई, अब जगदीश देवड़ा ने डिप्टी सीएम पद के लिए पद और गोपनीता की शपथ ली
  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर पहुंचे
  • भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी पहुंचे
  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच पर एक तरफ बैठे संतों का संतों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया
  • मंच पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी पहुंचे
  • मध्य प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित सिंह सिंधिया, चिमनी से विधायक चुने गए नरेंद्र सिंह तोमर भाजपा प्रदेश, नरसिंहपुर से विधायक प्रहलाद पटेल, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मंच पर मौजूद
  • भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर एक से विधायक कैलाश विजयवर्गी भी मंच पर मौजूद
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंच चुके हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भोपाल पहुंचे।

शिवराज बोले मित्रों अब विदा
मध्यप्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पौधरोपण किया, जैसा की वे पिछले कई सालों से करते आए हैं। यहां उन्होंने कहा, नए मुख्यमंत्री जी को बधाई। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत है। आज प्रदेश के विकास, समृद्धि और कल्याण का पौधा लगाया है, अब मित्रों अब विदा जस की तस धर दीनी चदरिया।


परिजनों के बैठने की व्यवस्था – फोटो : अमर उजाला
  • मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के परिजनों के लिए की गई बैठने की विशेष व्यवस्था
  • राजेंद्र शुक्ला के परिजन मौजूद
  • बहन, बेटी और पत्नी सहित सभी मौजूद

  • नवनियुक्त डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के घायल होने की सूचना
  • समर्थकों की धक्का-मुक्की में घायल हुए उपमुख्यमंत्री
  • घर पर उत्साहित समर्थकों के माला पहनने के दौरान आई चोट
  • कंधे में आई मामूली इंजरी
  • राजेंद्र शुक्ल डॉक्टर से प्राथमिक उपचार लेने पहुंचे
MP CM Oath Live: प्रदेश के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार को प्रदेश कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल उपस्थित रहे।