विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीन राज्यों के पुलिस की बॉर्डर मीटिंग आयोजित

इस वर्ष के अंत तक मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव निश्चित है। इसे लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा है। जिला पुलिस द्वारा भी विभिन्न बैठकर कर शांतिपूर्ण मतदान करने हेतु रणनीति तैयार की जा रही है। बुधवार को भी चुनाव के मद्देनजर सिंगरौली जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे जिलों के विभिन्न पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक आहूत हुई। बैढन थाना क्षेत्र अंतर्गत गोभा चौकी से लगे उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले के बीजपुर एवं छत्तीसगढ़ के जिला बलरामपुर थाना रघुनाथ नगर पुलिस के साथ बैठकें आयोजित की गई। जिसमें थाना क्षेत्र के एसओ व थाना प्रभारी के साथ मीटिंग कर जानकारी का आदान-प्रदान की गई। इसमें प्रमुख रूप से और अपराधियों की जानकारी साझा करने, वारंटी की धरपकड़ के साथ, बॉर्डर एरिया में अपराधियों से निपटने की रणनीति तैयार की गई। पुलिस द्वारा की गई इस बैठकों में पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी के निर्देशन पर सीएसपी विंध्यनगर पी.एस परस्ते, थाना प्रभारी कोतवाली सुधेश तिवारी, चौकी प्रभारी गोभा नीरज सिहं चौहान एवं सीओ दुद्धी ददन सिंह गोड़, छत्तीसगढ़ थाना क्षेत्र के एसडीओपी वाड्राफनगर अभिषेक झा, थाना प्रभारी रघुनाथ नगर प्रभारी मिथिलेश मिश्रा उपस्थित रहे। बैठक के बाद पुलिस अधिकारियों ने बार्डर चेक पोस्ट का भ्रमण किया।