नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 40 एवं 31 के बीच दो नालिया झमेले में फसी हुई हैं। यह हाल तालाब रोड का है, जहां दो नालिया कचरे में सराबोर हैं। इन नालियों की साफ-सफाई कई महीनों से नही हुई है। जिसके चलते यहां के रहवासी सड़न्ध मार रही नालियों के बीच रहने के लिए मजबूर हैं। जानकारी के मुताबिक नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 31 एवं 41 तालाब रोड वैढऩ कि सीमा है। जहां उक्त नालियां होने के कारण इन नालियों की नियमित साफ-सफाई ननि के साफ-सफाई कर्मियों के द्वारा नहीं की जा रही है। आलम यह है कि नालियों की साफ-सफाई नियमित न होने पर दोनों साइड की नालियां कचरे व झाडिय़ा सड़न्ध मार रही है। यहां के रहवासी बताते है कि नालियों की साफ-सफाई हेतु दोनो वार्ड के पार्षदो से कई बार आग्रह किया गया, इसके बावजूद नालियों की साफ-सफाई नहीं कराई गई। जिससे बीमारियों का भी प्रकोप बढ़ता जा रहा है। तालाब रोड वैढऩ के रहवासियों ने महापौर, ननि अध्यक्ष एवं निगमायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है।