सिंगरौली छठ पूजा के लिए घाटों की हालत देख शख्त हुए निगमायुक्त
सिंगरौली 26 अक्टूबर नवागत आयुक्त पवन कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही स्वच्छता व्यवस्था को जमीनी स्तर पर सुधारने के लिए अमले को लगाया वही अलसुबह वार्डो का निरीक्षण करके वस्तुस्तिथि को सुधारने के लिए जिम्मदारों की क्लास भी लगाते दिखे।
त्योहारों मे बढ़ाये गाड़ियों की संख्या- दीपावली त्यौहार मे आम तौर पर सफाई होने से कचरे की मात्रा मे इजाफा होता है जिसके लिए आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी मुख्य मार्गो,व्यवसायिक प्रतिष्ठानो और आवसीय क्षेत्रों मे गाड़ियों के ट्रिप बढ़ाये जाये जिसके परिपालन मे सिटाडेल प्रबन्धन ने अतिरिक्त गाड़ियों की व्यवस्था की है और हर संग्रहण क्षेत्र मे दो से तीन बार संग्रहण किया जाना सुनिश्चित किया गया है। सभी मुख्य मार्ग,छठ घाट सहित पूरे शहर से उठायी जाए प्लास्टिक के कचरे- निगमायुक्त ने निर्देशित किया है कि वार्ड मे पड़े या फैले एक एक प्लास्टिक कचरे को शत प्रतिशत बिनवाया जाये,छठ घाट सहित मुख्य मार्ग खाली प्लाटों मे प्लास्टिक का एक भी टुकड़ा न दिखे इसके बाद निगम अमला सक्रिय हो गया अतिरिक्त सफाई कर्मी लगाए गये और प्लास्टिक कचरे को चुन चुन कर करीब 3000 से ज्यादा खाली प्लाटो से इकट्ठा करते हुए निष्पादन के लिए कचड़ा प्लांट भेजा गया।
छठ घाटों पर पुरी करें सभी अनिवार्य व्यवस्था-निगमायुक्त पवन कुमार सिंह अलसुबह स्वच्छता नोडल अधिकारी व्ही बी उपाध्याय,स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी,परियोजना प्रबंधक रावेन्द्र सिंह के साथ गहिलगढ,वैढन तालाब,ढोंटी तालाब,गनियारी तालाब का औचक निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था सहित बिजली व सुरक्षा व्यवस्था हेतु निर्देशित किया है कि छठ पर्व के पूर्व सभी व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए।