संजीवनी महिला समिति ने पाँच युवतियों को किया सिलाई में दक्ष

संजीवनी महिला समिति ने पाँच युवतियों को किया सिलाई में दक्ष

सिंगरौली 26 अक्टूबर नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के खड़िया क्षेत्र की संजीवनी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती पूनम कुमार के मार्गदर्शन में चल रहे सिलाई सेंटर में पाँच जरूरतमन्द युवतियों का प्रशिक्षण पूरा हो गया है । पांचों युवतियों ने जुलाई महीने में आयोजित परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है जिसके उपरांत एनबीसीई कौशल विकास केंद्र ने सभी युवतियों को प्रमाण पत्र दिया है | इस प्रमाणपत्र की मदद से उन्हें रोजगार मिलने में आसानी होगी और साथ ही वो स्वरोजगार की दिशा में भी आगे बढ़ सकती हैं । सभी उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं में राधा विश्वकर्मा ने सबसे अधिक अंक हासिल किए और इसलिए महिला समिति ने उन्हें उपहार स्वरूप एक सिलाई मशीन सौंपी । इसके साथ ही सभी उत्तीर्ण युवतियों को मिठाई के डब्बे के साथ एक सिलाई किट भी दी गयी जिसमें पांच प्रकार के धागे, कैंची, टेप, सुई का सेट, चाक आदि शामिल थे । गौरतलब है कि संजीवनी महिला समिति अपने आस पास के क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण , शिक्षा, बाल विकास, कौशल विकास, स्वस्थ्य, पोषण, पर्यावरण व जनकल्याण के क्षेत्र में अनेक कार्य कर रही है |