एनसीएल जयंत ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के साथ किया अनुबंध
1—- 2.8 करोड़ में सिंगरौली व सोनभद्र के दिव्यांगजनों को मिलेगी राहत
सिंगरौली 26 अक्टूबर भारत सरकार की मिनी रत्न कम्पनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के जयंत क्षेत्र ने सिंगरौली और सोनभद्र जिले के दिव्यांगों को कृत्रिम सहायता व उपकरण प्रदान करने के लिए जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (डीडीआरसी) को गोद लिया है । एनसीएल जयंत ने डीडीआरसी के साथ लगभग 2.84 करोड़ का अनुबंध किया है जिसके तहत सिंगरौली व सोनभद्र के दिव्यांगजनों को कृत्रिम सहायता और उपकरण प्रदान किए जाएँगे । इस अनुबंध पर जिला प्रशासन की ओर से सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग, सिंगरौली के उप-निदेशक श्री अनुराग मोदी तथा एनसीएल की ओर से महाप्रबंधक, जयंत श्री बिपिन कुमार ने हस्ताक्षर किए ।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर, सिगरौली श्री राजीव रंजन मीणा , उप-निदेशक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग, सिंगरौली श्री अनुराग मोदी, महाप्रबंधक, जयंत श्री बिपिन कुमार, स्टाफ अधिकारी (कार्मिक), जयंत श्री सफदर खान, वरीय प्रबन्धक(कार्मिक) श्री विवेक कुमार,नोडल अधिकारी सीएसआर श्रीमती सुधा सिंह उपस्थित रहे। यह धनराशि चरणबद्ध तरीके से जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र को जारी की जाएगी । इस परियोजना का लाभ जरूरतमन्द व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न तहसीलों में शिविर आयोजित कर दिव्यागों की पहचान की जाएगी और उसके पश्चात उन्हें आवश्यक सहायता और उपकरणों का वितरण किया जाएगा । गौरतलब है एनसीएल इसके पूर्व में भी जिला प्रशासन के साथ मिलकर दिव्यांगों की जांच कर उन्हें कृत्रिम सहायता व उपकरण उपलब्ध कराती रही है ।