जिला फुटबॉल संघ सिंगरौली के तत्वधान में दुधीचूआ कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन का शुभ आरंभ दिनांक 11/09/22 से 16/09 22 तक किया जाएगा

जिला फुटबॉल संघ सिंगरौली के तत्वधान में दुधीचूआ कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन का शुभ आरंभ दिनांक 11/09/22 से 16/09 22 तक किया जाएगा फुटबॉल टूर्नामेंट के शुभ अवसर पर आज का पहला मैच एमएससी बार्सिलोना जूनियर वर्सेस हिरवाह के बीच खेला गया प्लांटी सूट में एमएससी बार्सिलोना जूनियर की टीम विजई रही इस मैच के हमारे मुख्य अतिथि के रूप में सिंगरौली जिला के एडिशनल एसपी साहब श्री शिव वर्मा जी विशिष्ट अतिथि नगर पालिक निगम अध्यक्ष देवेश पांडे जी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके मैच का शुभ आरंभ किया गया दूसरा मैच निगाही वर्सेस विंध्यनगर के बीच खेला गया दोनों टीमें बराबरी में प्लांटी सूट मैं विंध्यनगर की टीम विजय हासिल की इस मैच के हमारे मुख्य अतिथि वार्ड क्रमांक 19 के पार्षद आशीष वैश्य जी रहे तीसरा मैच दुधीचूआ वर्सेस एएफसी जयंत के बीच खेला गया जिसमें दुधीचूआ की टीम विजय हासिल की इस मैच के हमारे मुख्य अतिथि जयंत चौकी प्रभारी जितेंद्र भदोरिया जी रहे जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष श्री आर पी पटेल जी जिला सचिव श्री लवकुश कुमार तिवारी टूर्नामेंट अध्यक्ष श्री दिलीप त्रिपाठी टूर्नामेंट सचिव श्री धनंजय सिंह टूर्नामेंट आयोजक बलराम जी एवं छोटे सिंह जी दूधीचुआ क्लब अध्यक्ष हरेंद्र सिंह महेंद्र सिंह लक्ष्मण सर मोहाली कश्यप बसंत कश्यप गोपाल दादा सुनील कश्यप संजय गौतम जी अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे