ठेका श्रमिको के बोनस , सामाजिक सुरक्षा एवं अन्य समस्याओं को लेकर बी एम एस ने लड़ाई का किया संखनाद 

ठेका श्रमिको के बोनस , सामाजिक सुरक्षा एवं अन्य समस्याओं को लेकर बी एम एस ने लड़ाई का किया संखनाद

ठेका श्रमिकों की समस्याओं , उनके बोनस एवं सुरक्षा और व्याप्त भ्रस्टाचार के विरुद्ध प्रोजेक्ट के टाइम आफिस पर विशाल गेट मीटिंग किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में ठेका कर्मियों और स्थाई श्रमिकों ने भाग लिया । विशाल गेटमिटिंग सभा को मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे एवं उपाध्यक्ष एन के सिंह ने संबोधित किया ।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हमारे साथ साथ कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों का भी उत्पादन और लाभ में सार्थक भूमिका है लिहाजा इनके सुख सुविधाओं , सुरक्षा , वेतन और न्यूनतम रुपये 10 हजार की बोनस की की जो माँग बी एम एस ने सरकार और प्रबन्धन के समक्ष रखी है वह पूरी तरह नैतिक एवं वाजिब है ।
बी एम एस द्वारा पीड़ित एवं असहाय संविदा श्रमिको के सम्बंध में लड़ी जा रही निर्णायक लड़ाई उनके लिए उपयुक्त प्रत्यक्ष प्रमाण सहित जबाब है जो कल तक कह करते थे कि बी एम एस सरकार के विरुद्ध नहीं बोलती है ।
आज बी एम एस संविदा श्रमिकों के साथ चट्टान के रूप में खड़ा होकर श्रमिकों के नुमाइंदगी करने वाले तथाकथित हितैसी संस्थाओं को भी इस न्याय की लड़ाई में आगे आने का स्वागत पूर्ण निमंत्रण देता है । अन्यथा इतिहास साक्षी होगा कि जिस समय बी एम एस शोषित , पीड़ित संविदा श्रमिको की सरकार और प्रबन्धन से लड़ाई लड़ रहा था उस समय उनके अन्य रहनुमा हाथ पर हाथ पर हाथ धरकर लड़ाई लड़ने वाले संगठन को कमजोर कर शोषणकारी प्रबन्धन का अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर रहे थे ।
वक्ताओं ने स्थानीय प्रबन्धन की दमनकारी नीतियों , असुरक्षित खदान मशीनों में कार्य करने को विवश किये जाने , भ्रस्टाचार को लगातार बढ़ावा देकर कंपनी और राष्ट्र के राजस्व को भारी नुकसान पहुँचाने आदि कुरीतियों पर भी सरकार, प्रबन्धन और संबंधित निष्पक्ष संस्थाओं का ध्यान आकृष्ट कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की माँग की ।
ठेका श्रमिकों के बोनस , बेज , बेसिक सुविधाएं , आये दिन घटित घटनाओं व दुर्घटनाओं , कर्मचारियों का आये दिन संडे ओटी बन्द करने या बन्द करने की धमकी देकर असुरक्षित स्थिति और वातावरण में कार्य करने को बाध्य किये जाने , अवैध अतिक्रमण और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिए जाने आदि समस्याओं को लेकर बी एम एस द्वारा 18 सितम्बर तक गेटमिटिंग , नारेबाजी करने के साथ 19 सितम्बर को क्षेत्रीय महाप्रबन्धक कार्यालय के समक्ष व्यापक धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
गेटमिटिंग की अध्यक्षता नारायण सिंह एवं संचालन परियोजना सचिव रविन्द्र प्रताप सिंह ने किया ।