बरगंवा पुलिस ने घिनहा गांव में लगाया जन जागरूकता शिविर

बरगंवा पुलिस ने घिनहा गांव में लगाया जन जागरूकता शिविर

बरगंवा पुलिस द्वारा घिनहा गाव में जागरूकता शिविर लगाकर अपराधो की रोकथाम के बारे में बताया गया। इस मौके पर *टीआई आर पी सिंह* ने *साईबर अपराध, गुड टच, बैड टच, महिला अपराध एवं अन्य घटनाओं* के बारे में लोगो को बताया गया। उन्हाने कहा कि इन दिनो साईबर अपराध काफी तेजी से बढ़ रहे है। फोन पर किसी को अपने बैंक खाता एवं आधार कार्ड तथा ओटीपी की जानकारी नही दे। बल्कि इसकी सूचना पुलिस को दे जिससे फर्राड करने वाले लोगो पर कार्यवाही की जा सके। इसके साथ ही यातायात के बारे में भी जानकारी दी गयी। उन्होने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर इसकी सूचना तत्काल बरगवां थाना को दे। इसके साथ ही सोसल एवं फेस बुक एवं व्हाट्सअप पर विवादित पोस्ट ना करे। ऐसा करने पर उनके विरूद्व कानूनी कार्यवाही करने का प्रावधान है।