सिंगरौली जन प्रयास फाउंडेशन द्वारा संचालित रक्तदान जन जागरूकता अभियान मे पुलिस भी निभाया साथ

सिंगरौली जन प्रयास फाउंडेशन द्वारा संचालित रक्तदान जन जागरूकता अभियान मे पुलिस भी निभाया साथ

सिंगरौली 28 अगस्त जन प्रयास फाउंडेशन सिंगरौली द्वारा संचालित रक्तदान जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 27 अगस्त 2022 को प्रातः 11:00 बजे से एक दिवसीय “रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम” रुस्तम जी सभागार, कार्यालय पुलिस अधीक्षक सिंगरौली में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ही “जन प्रयास पुलिस रक्त मित्र” के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित पुलिसकर्मियों को जोड़ा गया और अपील की गई कि इस ग्रुप में रक्तदान एवं रक्त की जरूरत संबंधित सूचनाओं को डाला जाए ताकि सिंगरौली में रक्त की कमी को पूरा किया जा सके। इस अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सिंगरौली द्वारा रक्त समूह परीक्षण की व्यवस्था भी की गई, जिसकी जिम्मेदारी ब्लड बैंक टेक्निशियन सुपरवाइजर श्री हरिशंकर गुप्ता ने निभाई। लगभग 25 लोगों ने अपना रक्त समूह परीक्षण करवाया। जन प्रयास फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री शिवेंद्र पांडे एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर आरडी द्विवेदी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा एवं सूबेदार आशीष तिवारी को सम्मान स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा, सूबेदार श्री आशीष तिवारी, जन प्रयास फाउंडेशन संस्थापक सचिव श्री अमरदीप भारुका, जन प्रयास फाउंडेशन अध्यक्ष श्री शिवेंद्र पांडे, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर आरडी द्विवेदी, ब्लड बैंक टेक्निशियन सुपरवाइजर श्री हरिशंकर गुप्ता, जन अभियान परिषद समन्वयक श्री राजकुमार विश्वकर्मा, श्री बृजेश शुक्ला, पर्यावरणविद श्री सचिन दवे, जन राष्ट्र न्यूज़ प्रधान संपादक श्री अमित अग्रवाल एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रधान आरक्षक मौजूद रहे।